हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन [Haryana Parali Scheme]

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023 का लाभ राज्य के सभी किसानों को उठाना चाहिए। जिन लोगों को Haryana Parali Scheme के बारे में जानकारी है वो इसका लाभ ले चुके हैं, लेकिन राज्य में अभी भी बहुत सारे ऐसे किसान मौजूद है जिन्हें इस स्कीम के बारे में कुछ भी नहीं मालूम नहीं है। अगर आपने Haryana Parali Protsahan Scheme का लाभ उठा लिया है तो अच्छी बात है, अगर नहीं तो यह लेख अंत तक पूरा पढ़िए।

Haryana Parali Protsahan Scheme

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023 के माध्यम से राज्य सरकार वायु प्रदूषण को कम करने का प्रयास कर रही है, क्योंकि देश में तेजी से प्रदूषण फैल रहा है। Haryana Parali Protsahan Scheme के माध्यम से किसानों को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उन्हें इसके बदले रुपये मिल जाएंगे, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो पाएगा। इस लेख में आगे हमने Parali Registration Haryana तथा इससे संबंधित सभी जानकारी दी है, जिस वजह से यह आर्टिकल आप पूरा पढ़िए।

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023 क्या है?

Haryana Parali Protsahan Yojana (Scheme) का संचालन हरियाणा सरकार के द्वारा किया जा रहा है। इस स्कीम के माध्यम से किसानों को पराली के बदले पैसे दिए जाएंगे। किसान फसल उगाने के बाद पराली को खेत में जला देते हैं, जिसकी वजह से वायु प्रदूषण फैलता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि किसानों से पराली खरीद लिया जाए, इससे वायु प्रदूषण भी फैलेगा तथा किसानों की आय में बढ़ोतरी भी होगी।

Haryana Parali Protsahan Scheme 2023 Highlights

योजना का नामपराली प्रोत्साहन योजना
राज्यहरियाणा
शुरू किसनेहरियाणा सरकार ने
शुरू कब हुईसाल 2021 में
लाभ किसे मिलेगाराज्य के किसानों को
लाभ कितना मिलेगाप्रति एकड़ पराली पर 1000 रुपये
योजना का उद्देश्यकिसानों से पराली खरीदना
ऑफिसियल वेबसाइटAgriharyana.gov.in

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना उद्देश्य का उद्देश्य क्या है?

हम सब जानते हैं कि दिल्ली तथा हरियाण में तेजी से वायु प्रदूषण फैल रहा है, जिस पर सरकार को ध्यान देना बहुत आवश्यक है। भारत के अधिकतर किसान फसल उगाने के बाद पराली को खेत में ही जला देते हैं, जिसकी वजह से वायु प्रदूषण फैलता है। इसी को रोकने के लिए Haryana Parali Protsahan Yojana (Scheme) शुरू किया गया है ताकि पराली के बदले किसानों को कुछ पैसे मिल जाएंगे और वायु प्रदूषण भी कम फैलेगा। इस स्कीम को शुरू करने से किसान पराली जलाना बंद कर देंगे, जिस वजह से प्रदूषण में कमी आएगी। हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023 के तहत किसानों को एक एकड़ पराली के बदले 1000 रुपये दिए जाएंगे।

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के लाभ

Haryana Parali Scheme के कई लाभ है, जिसके बारे में हर किसानों को मालूम होना चाहिए। अगर आप इस के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको इसकी कुछ लाभ के बारे में अवश्य जानना चाहिए, जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।

  • इस योजना का संचालना हरियाणा सरकार द्वारा किया जा रहा है।
  • इसकी वजह से इसका लाभ भी हरियाना के किसानों को मिलेगा।
  • इस स्कीम के तहत किसानों को प्रति एकड़ 1000 रुपये मिलेंगे।
  • इसकी वजह से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी।
  • Haryana Parali Scheme की वजह से वायु प्रदूषण कम फैलेगा।

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अब सवाल उठता है कि Parali Registration Haryana कैसे करें? इस योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। सरकार ने यह प्रक्रिया ऑनलाइन रखी है, जिसके में हमने नीचे बताया है जो इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर उन्हें इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • उस दौरान आपको फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
  • फिर आपको वह फॉर्म सबमिट कर देना होगा।
  • इस तरह आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें